गोवा की कोंकणी संस्कृति में पर्यावरण का विशेष महत्व है विषर पर प्रकाश डालते हुए एक विस्तृत अनुच्छेद लिखिए। साथ ही कोंकणी संस्कृति से संबंधित एक लघु कथा लिखिए
Answers
Answered by
27
Answer:
भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा किसी परिचय का मोहताज नही हैं। खूबसूरत बीचों से भरा हुआ गोवा राज्य हर साल 63 लाख से अधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हुआ है। इसे ‘रोम ऑफ द ईस्ट’ के नाम से भी जाना जाता हैं। यदि कोई भी गोवा राज्य का वर्णन करगा या आपको इसको बारे में बताएगा, तो वह यहां के खूबसूरत बीचों, कभी खत्म न होने वाली पार्टियों, रोमांचित कर देनी वाली नाईटलाइफ, वाटरस्पोर्ट, खान-पान, रहन-सहन, वेशभूषा आदि बातों को वर्णित करते हुए नजर आएगा। लगातार 450 वर्षो तक पुर्तगालियों के शासन के आधीन और उनकी संस्कृति को अपनी आँखों से देखना वाला यह भारत का एक मात्र राज्य हैं।
अभी भी गोवा में पुर्तगालियों की संस्कृति, परम्परों, सभ्यता और उपनिवेश की झलक देखने को मिलती हैं।
Similar questions