Hindi, asked by prajyushbehera31, 1 year ago

गाँव का मेला / essay​

Answers

Answered by cuteanimegirl
3

Answer:

essay is not available now if you want then search for it in Google

Answered by Anonymous
8

गाँव का मेला

बचपन में मीनाबज़ार जाया करते थे हम। उस बड़े वाले झूले पर झूलना और वहाँ पापकार्न और काटन कैंडी(बुढिया के बाल कहते थे शायद उसे) खाने का अलग मज़ा था। अभी पिछले सप्ताह सुना कि यहाँ भी ऐसा ही एक मेला लगा है। शहर से बहुत दूर कंट्रीसाइड में लगा हुआ है ये मेला। हर साल इसी वक्त लगता है। तो पिछले सप्ताहांत को वहाँ हो आये। बचपन के दिनों की यादें ताज़ा हो गयीं। यहाँ गाय, बछड़े, भेड़, बकरियाँ भी मेले का हिस्सा थीं। इन सब की प्रदर्शनी लगी थी। ताज़े फल और सब्ज़ियों की खरीद-फ़रोख़्त भी हो रही थी। मगर वहीं काटन कैंडी और पापकार्न और वही बड़ा वाला झूला और वही पैसे दे कर बंदूक से गुब्बारा फोड़ कर पुरस्कार पाना, सब कुछ एक जैसा। एक मिनट के लिये लगा कि अपने बचपन में फिर पहुँच गये हैं हम। कुछ चीज़े जो हमने देखी -

  • मेले में इस झूले के बग़ैर काम कैसे चले
  • मेले में बछड़े की देखभाल करती लड़की
  • पुतला बना नाचता आदमी
  • ग़ुब्बारे फोड़ कर जीतो खिलौने
  • १९२० साल का एक विंड मिल

______________♥ __

आशा है कि आपको आपका उत्तर मिल गया है ।

__♥ _____________


Anonymous: .. loved to help you.. thanks
Similar questions