Hindi, asked by gouravsarkarben, 2 months ago

गांव के नेता जी हरिहर काका के पास किस उद्देश्य से गए और क्यों निराश होकर लौट आए?

Answers

Answered by bhatiamona
2

गांव के नेता जी हरिहर काका के पास किस उद्देश्य से गए और क्यों निराश होकर लौट आए?

गांव के नेता जी हरिहर काका के पास उनकी जमीन मांगने गए थे , क्योंकि गाँव के नेता कोई भी काम नहीं करते थे | वह न तो कोई नौकरी करते हैं और न खेती-गृहस्थी, फिर भी लोगों के सहारे अपना जीवन व्यतीत करते थे |

उनकी नजर हरिहर काका की जमीन पर थी | वह गाँव के कुछ वशिष्ट लोगों के साथ उनके पास गए और उनकी जमीन में 'हरिहर उच्च विद्यालय' नाम से एक हाई स्कूल खोलने के लिए कहा | कहने लगे कि आपकी जमीन का सही उपयोग हो जाएगा और गाँव के विकास के लिए एक स्कूल मिल जाएगा। हरिहर काका ने इस प्रस्ताव के लिए नेता जी को मना कर दिया |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14346910

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी को क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?

Answered by shishir303
1

¿ गाँव के नेता जी हरिहर काका के पास किस उद्देश्य से गए और क्यों निराश होकर लौट आए?

✎... गाँव के नेता हरिहर काका के पास अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए गए थे। गाँव के एक नेता जी ना तो कोई नौकरी करते थे और ना ही खेती-बाड़ी। फिर भी वह पूरे साल मौज उड़ाते रहते थे। इसका कारण यह था कि वह राजनीति के द्वारा अपने स्वार्थों की सिद्धि करते रहते थे। इसी कारण वह हरिहर काका के पास इस उद्देश्य से गये कि उनकी जमीन पर ‘हरिहर उच्च विद्यालय’ नाम से एक हाई स्कूल खोला जाए, इससे उनका नाम अमर हो जाएगा और जमीन का भी सही उपयोग हो सकेगा तथा गाँव के विकास के लिए एक विद्यालय भी मिल जाएगा। लेकिन हरिहर काका नेताजी की चाल समझ गए थे कि वह नेता जी केवल अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए आए हैं। इसलिए हरिहर काका ने उन्हें मना कर दिया और नेताजी निराश होकर लौट आए।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

हरिहर काका जैसे वृद्धों के अनुभव समाज के लिए किस प्रकार उपयोगी बनाए जा सकते हैं? अपने विचार व्यक्त कीजिए।

https://brainly.in/question/33694054

हरिहर काका के साथ उनके भाइयों तथा ठाकुरबाड़ी के महंत ने कैसा व्यवहार किया? क्या आप उसे उचित मानते हैं? कारण सहित स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/15026624

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions