Hindi, asked by laxmisahu07796, 4 months ago

गांव के पुल का नाम लाइव रूट ब्रिज hi क्यों रखा गया​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ गाँव के पुल का नाम लाइव रूट ब्रिज ही क्यों रखा गया​ ?

✎... गाँव के पुल का नाम ‘लाइव रूट ब्रिज’ इसलिए रखा गया। क्योंकि यह एक प्राकृतिक ब्रिज जो पेड़ों की जिसमें पेडों की जड़ों का मोड़ नदी के इस पार से उस पार तक कर दिया गया, जिससे पेड़ की जड़े एक पुल की तरह फैल गई और नदी पर एक पुल बन गया।

मेघालय के तिर्ना गाँव में उमशियांग नदी पर बना डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज इसी अद्भुत प्राकृतिक संरचना का उदाहरण है, जो पेड़ों की जड़ों को नदी के ऊपर एक तरफ से दूसरी तरफ फैलाकर बनाया गया है। यह एक तरह का प्राकृतिक ब्रिज है जो स्वतः ही कई सालों की प्रक्रिया के बाद बना है, इसी कारण इसे ‘लिविंग रूट ब्रिज’ या ‘लाइव रूट ब्रिज’ कहते हैं  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions