Hindi, asked by Evya8847, 1 year ago

गाँव के रहन-सहन के विषय पर दो बच्चो के बीच में संवाद

Answers

Answered by surajkashyap12332
1
do bache 4 Oct se hone wale series India vs West Indies ke baare me sanwad kar rhe the.
Answered by KrystaCort
1

गाँव के रहन-सहन के विषय पर दो बच्चो के बीच संवाद |

Explanation:

सुरेश: अरे श्याम तुम्हारा गांव का सफर कैसा रहा?

श्याम: बहुत अच्छा रहा मित्र मुझे गांव की जीवन शैली बहुत पसंद आई।

सुरेश: तुमने जैसा बताया था मेरे गांव के लोगों का रहन सहन भी बिल्कुल वैसे ही है।

श्याम: यह सुनकर अच्छा लगा। और बताओ कुछ अपने गांव के बारे में।

सुरेश: गांव में लोग बहुत ही साधारण व्यतीत करते हैं और प्रातः जल्दी उठकर सब काम दोपहर होने से पहले खत्म कर लेते हैं।  

श्याम: हां हमारे गांव में भी ऐसा ही होता है।

सुरेश: गांव के लोग अपने काम धंधे पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं और रात्रि जल्दी सो जाते हैं।  

श्याम: तुमने एकदम सही कहा गांव के लोगों का रहन सहन शहर के लोगों के रहन-सहन से बिल्कुल अलग है।  वे लोग अपनी देसी और पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखते हैं।

सुरेश: तुमने एकदम सही कहा मित्र और मुझे अच्छा लगा कि तुम भी एक बार अपने गांव होकर आए हो।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions