Hindi, asked by sanjuingale1986, 3 months ago

गोवा के सौंदर्य के बारे में अपने विचार प्रकट कीजिए​

Answers

Answered by snpotabatti
1

Explanation:

भारत का प्राकृतिक सौंदर्य पर, प्राकृतिक सौंदर्य की कविता, प्राकृतिक सौंदर्य चित्र, प्राकृतिक दृश्य फोटो डाउनलोड, भारत का प्राकृतिक सौंदर्य पर निबंध, प्राकृतिक सौंदर्य की कविता, अपने आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन कीजिए, भारत का प्राकृतिक सौंदर्य, प्रकृति का सौंदर्य पर निबंध, प्रकृति का सौंदर्य कविता, अपने आस-पास के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन कीजिये, प्राकृतिक सौंदर्य, प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है गोवा, देखने को मिलेंगे मनोहर दृश्य,

घूमने का मौका मिले तो आम भारतीय के मन में सबसे पहले समुद्रतट देखने की चाहत आती है। सागर का सौंदर्य देखने और वहां व्याप्त शांति को महसूस करने की इच्छा सबके भीतर होती है। अधिकतम लोगों को समुद्रतट पसंद होने की बड़ी वजह वहां मौसम की अनुकूलता है। भारत में जब समुद्रतट की बात आती है तो सबकी पहली पसंद गोवा होता है। इसके बाद केरल व तमिलनाडु की बात आती है। ऐसे ही स्कीइंग के लिए उत्तरांचल में औली सबसे मुफीद जगह है। हिमाचल में सोलंग घाटी और नारकंडा भी अच्छे स्कीइंग क्षेत्र हैं। आइए आज चलें गोवा की सैर को ।

Similar questions