Hindi, asked by kamlakarwaghmare25, 6 months ago

गांव की स्वच्छता हेतु ग्राम प्रधान को पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by khushal52
5

स्वच्छता को अपनाने के साथ-साथ गाँव के वातावरण को साफ रखना भी आवश्यक है। गाँव के वातावरण को स्वच्छ रखे बगैर हम स्वच्छता को अपनी शैली नहीं बना पाएँगे। उदाहरण के लिए हम लोग अपने घरों को साफ रखते हैं लेकिन कूड़ा सड़कों पर फेंक देते हैं। घरेलू सोकेज पिट बनवाकर देखभाल नहीं करते जिससे पानी बाहर बह जाता है। छोटे बच्चे अपने घर के बाहर सार्वजनिक नालियों या सड़कों पर शौच करते हैं। गाँव की नालियाँ कीचड़- पानी से भरी रहती हैं। बाजार, विद्यालय तथा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े इत्यादि का ढेर लगा रहता है ।

Similar questions