गाँव के शाहटीकएण से प्रायः विलुप्त हो चुकी
हस्तकलाओं की प्राप्त कीजिए और कापी मे लिखा।
Answers
पिछले 30 साल से हस्तशिल्प कलाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित कर रहे सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में इस बार विलुप्त हो रही कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। 31वें सूरजकुंड मेले में थीम स्टेट झारखंड से लेकर बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों से आग्रह किया गया है कि वो अपने प्रदेश की कम से कम दो ऐसी कलाओं के कलाकारों को भेजें जो विलुप्त होने के कगार पर हैं।
मेला प्राधिकरण चाहता है कि विभिन्न प्राचीन कलाओं के भंडार कलाकार अगली पीढ़ी को सौंपकर जाएं। मगर यह तभी संभव हो सकेगा जब इनके कद्रदानों की संख्या बढ़े। इसके लिए प्राधिकरण ने इनके प्रति दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित करने की योजना तैयार की है। मेले में इस बार 50 स्टॉल पर विलुप्त कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा। 1 से 15 फरवरी तक लगने वाले सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पर्यटकों को झारखंड की प्राकृतिक सामग्री से बनी चित्रकलाओं से परिचित होने का मौका मिलेगा। कलाकार इस समय झारखंड की सबसे मशहूर जादू पेटिया पेंटिंग से मेला परिसर की दीवारों को सजाने में लगे हैं। झारखंड की विभिन्न जनजातियां अपने मिट्टी के घरों की बाहरी और भीतरी दीवारों को इन पेंटिंग से सजाती हैं। आदिवासी क्षेत्रों की चित्रकला टोडका, कोहबर कला को भी सूरजकुंड मेले में दर्शाया जा रहा है। ये वो कलाएं हैं जो शहरीकरण के कारण विलुप्त होने के कगार पर हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश में दरांती, कुल्हाड़ी बनाने का काम अब केवल घुमंतू जाति के लोग ही कर रहे हैं।
हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक व जिला उपायुक्त समीरपाल सरो बताते हैं कि देश में ऐसी बहुत सी हस्तशिल्प कलाएं हैं, जो एक बड़ी आबादी की नजर से अब भी दूर हैं और इनके कलाकार मांग में कमी के कारण इस कला को अगली पीढ़ी तक आगे नहीं पहुंचा रहे। ऐसी ही कलाओं को बचाने के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से पहल की जा रही है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस