Hindi, asked by chitrawankhade77709, 9 months ago

गोवा की शाम के विषय पर अपने विचार लिखिए । [from Ls. Goa jaisa maine dekha] brief answer
Why don't you guys help me??​

Answers

Answered by himanshugupta9to10
20

Answer:

वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही प्रकृति गोवा को कुछ ऐसा ही अलग, लेकिन अदभुत स्वरूप प्रदान करती है। यह स्थान शांतिप्रिय पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को बहुत भाता है। गोवा एक छोटा-सा राज्य है। यहां छोटे-बड़े लगभग 40 समुद्री तट है। इनमें से कुछ समुद्र तट अंर्तराष्ट्रीय स्तर के हैं। इसी कारण गोवा की विश्व पर्यटन मानचित्र के पटल पर अपनी एक अलग पहचान है। गोवा दो भागो में बटा हुआ है उत्तर गोवा दक्षिण गोवा जिनमें से उत्तर गोवा एक बहुत ही चहल-पहल वाली जगह जहां आपको कसीनो डिस्को व समुद्री तट भरे हुए मिलेंगे वही बात करें दक्षिण गोवा की तो यहां पर उत्तर गोवा की अपेक्षा कम भीड़ देखने को मिलती है

Explanation:

FOLLOW ME. and thanks

With the advent of the rainy season, nature has given goa a different, but wonderful appearance. The place is very fond of peace loving tourists and nature lovers. Goa is a small state There are about 40 big or small beaches. Some of these beaches are international level. That is why goa has its own unique identity on the table of world tourism map. Goa is divided into two parts north goa south goa, one of which north goa is a very interesting place where you meet the casino disco and the beach. South goa is much less crowded than north goa.

Answered by franktheruler
4

गोवा की शाम विषय पर अपने विचार निम्न प्रकार से लिखे गए है

  • गोवा की शामें अद्भुत होती है
  • शाम होते ही गोवा मस्ती में डूबने लगता है।
  • सागर के तट पर चांदनी जैसी रेत है। नीलम जैसा पानी, चर्च, नारियल का पेड़ गोवा की सुंदरता में चार चांद लगा देते है।
  • गोवा की शामे देखनी हो तो वहां की बीच के नजारे देखो, दूर दूर तक विदेशी सैलानी दिखते है, वे मस्ती में उछलते कूदते है। बीच पर तरह तरह के वॉटर स्पोर्ट्स चलते है।
  • कोई मोटर बोट राईड करता है तो कोई पैराशूट राईड करता है।
  • क्रूज़ की यात्रा सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण होता है।
  • क्रूज़ पर लोग नाचते गाते है। मस्ती में झूमते है।
  • कुछ लोग गोवा की शामें कसीनो में बिताते है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/11692492

https://brainly.in/question/38554361

Similar questions