Hindi, asked by psbhogpurkailash118, 5 days ago

गांवों का तेजी से शहरीकण अनुच्छेद​

Answers

Answered by VedikaKamble
4

Answer:

शहरीकरण से तात्पर्य ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में आबादी की आवाजाही से है। यह मूल रूप से शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के अनुपात में क्रमिक वृद्धि है। इसके अलावा, लोग ज्यादातर काम के अवसरों और बेहतर जीवन स्तर के कारण शहरीकरण में इजाफा करते हैं।

Explanation:

hope this was helpful

Answered by Aastha5175
1

Answer:

शहरीकरण पर निबंध

शहरीकरण या नगरीकरण स्वयं के विकास करने का मानक माना जाता है। जब भारी संख्या में लोग गाँवों को छोड़कर शहरों की तरफ रुख करने लगते है, उसे ही शहरीकरण की उपमा दी गयी हैं। शहरीकरण का सबसे बड़ा साथी विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टि से उन्नत भौतिक आराम की सुख-सुविधाएं है। जिसे देखकर अनायास ही व्यक्ति खींचा चला जाता है। और उसे पाने की चाहत में प्रयास करने लगता है।

Similar questions