Social Sciences, asked by Grace5539, 11 months ago

ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ?
A माधवराज सिंधिया
B बाजीराव सिंधिया
C महादजी सिंधिया
D जीवाजी राव सिंधिया

Answers

Answered by sanjana779
2

ans is B Mahadji Sindhiya is the founder of Gwalior

Answered by subhashnidevi4878
1

ग्वालियर राज्य की स्थापना का श्रेय ''महादजी सिंधिया'' को जाता है

Explanation:

ग्वालियर राज्य की स्थापना का श्रेय ''महादजी सिंधिया'' को जाता है

1231 में इल्तुतमिश ने 11 महीने के लंबे प्रयास के बाद ग्वालियर पर कब्जा कर लिया। उसके बाद  1375 में राजा वीर सिंह को ग्वालियर का शासक बनाया गया और उन्होंने तोमरवंश की स्थापना की।उसके बाद, 1730 के दशक में, सिंधियों ने ग्वालियर पर कब्जा कर लिया और ब्रिटिश शासन के दौरान यह एक रियासत बना रहा।

1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ग्वालियर ने भाग नहीं लिया था। बल्कि यहाँ के सिंधिया शासक ने अंग्रेज़ों का साथ दिया था। झाँसी के अंग्रेज़ों के हाथ में पड़ने के बाद रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर भागकर आ पहुँचीं और वहाँ के शासक से उन्होंने पनाह माँगी। अंग्रेज़ों के सहयोगी होने के कारण सिंधिया ने पनाह देने से इंकार कर दिया, किंतु उनके सैनिकों ने बग़ावत कर दी और क़िले को अपने क़ब्ज़े में ले लिया।

इसे 'भारत का जिब्राल्टर' कहा जाता है।

Similar questions