Hindi, asked by honnudhanu82, 6 months ago

गिव मी 10 सेंटेंस स्कूल अबाउट इन हिंदी​

Answers

Answered by dinkalbhawnani
2

Explanation:

1. विद्यालय का अर्थ है- विद्या का घर

2. विद्यायल में बच्चों को पढ़ाया जाता है।

3. विद्यालय में बहुत सारी कक्षाएं होती है।

4. यहां पर बहुत सारे बच्चे और शिक्षक भी होते हैं।

Answered by scientific33
1

Answer:

मेरे विद्यालय का नाम फेयर चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल है|

मेरे स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान की जाती है तथा यह सीबीएससी से एफिलिएट है|

मेरे स्कूल का नाम शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों में विख्यात है|

मेरे स्कूल में सभी विद्यार्थी नीट एंड क्लीन ड्रेस पहन कर आते हैं|

मेरे स्कूल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर समय-समय पर अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाता है|

मेरे स्कूल में क्रिकेट,बैडमिंटन जैसे अन्य खेलों के लिए एक बड़ा मैदान भी है|

मेरे स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है|

मेरे स्कूल में साइंस लैब,मैथ लैब, कंप्यूटर लैब तथा लाइब्रेरी जैसी सुविधा भी उपलब्ध है|

मेरे विद्यालय में सभी अध्यापक विद्यार्थियों की पूर्ण देखभाल करते हैं तथा उनके डाउट क्लियर करते हैं|

मेरा स्कूल अत्यधिक सुंदर व मनमोहक है मुझे अपने विद्यालय पर गर्व है|

मेरे स्कूल का वातावरण शांत, सुंदर व आकर्षक है|

मेरे स्कूल में एक सुंदर व आकर्षक फूलों का बगीचा भी है|

Similar questions