(२) ) गाँवो में अभी भी कौन-कौन सी समस्याएँ है ?
Answers
Answered by
3
गाँवो में अभी भी कौन-कौन सी समस्याएँ है ?
गाँव में रहने वाले लोगों को आज भी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | आज भी गाँव के लोग बहुत सारी सुख-सुविधओं से वंचित रह जाते है |
व्याख्या :
- गाँव में देखा जाए तो आज बहुत बहुत सारी समस्याएँ है | जैसे कि गाँव के लोगों की सोच अभी तक पुरानी है | वह कुछ नया सोचना नहीं चाहते है | पुरानी सोच के कारण लोग लड़कियों को स्कूल नहीं भेजते है | उन्हें घर के कामों तक समझा जाता है |
- गाँव में यातायात के साधन नहीं , इसलिए लोग गाँव से बाहर नहीं निकल पाते है |
- गाँव में अच्छे स्कूल न होने के कारण , बहुत से बच्चे अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाते है |
- गाँव में अच्छे अस्पताल न होने के कारण , अपना इलाज नहीं करवा पाते है |
- गाँव में सरकार काम करवाने के लिए शहर जाना पड़ता है |
इस तरह गाँव में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
Similar questions