Social Sciences, asked by AmbiliDileep6218, 1 year ago

गोवा में किस प्रकार के लौह अयस्क का उत्पादन होता है?

Answers

Answered by prishabbhatt
2

Answer:

its steel

Explanation:

in Goa steel is the most abundant metal , filled by aluminium, iron etc.

hope it will help u.

Answered by shishir303
0

गोवा में लिमोनाइट, लेटराइट और सिडेराइट नमक हल्की गुणवत्ता वाले लौह अयस्क का उत्पादन होता है। यह लौह अयस्क मेगनीज के साथ मिलता है।  

लौह अयस्क एक तरह के धात्विक होते हैं, जो लौह अयस्क के अशुद्ध रूप में पाए जाते हैं। जिनका को परिष्कृत करके लौह धातु का निर्माण किया जाता है। लौह अयस्को की कई किस्में होती हैं। जिनमें मैग्नेटाइट, हेमेटाइट, जोईथाईट, लिमोनाइट और सिडेराइट आदि प्रमुख हैं। मैग्नेटाइट और हेमेटाइट गुणवत्ता की दृष्टि से उत्तम कोटी के लोहे अयस्क होते हैं। भारत का गोवा राज्य लौह अयस्क उत्पादन के मामले में पहले नंबर है।

Similar questions