गाँव में लड़कियाँ - सभी पढ़ने में होशियार — गाँव में पानी का अभाव-लड़कियों का घर
के कामों में सहायता करना- बहुत दूर से पानी लाना— पढ़ाई के लिए कम समय मिलना
लड़कियों का समस्या पर चर्चा करना–समस्या सुलझाने का उपाय खोजना — गाँववालों की
सफलता पाना-शीर्षक ।
सहायता से प्रयोग करना
Answers
चंदू नगर गांव की बात है उस बात में एक चंदू नाम का एक लड़का रहता था वह बहुत ही विचार था वह उसके लड़कियां तीन थी और वह तीनों लड़कियां भी बहुत ही होशियार थी इन तीनों में से सबसे बड़ी का नाम रश्मिता और सबसे छोटी का नाम लैला था और सबसे पीछे वाली थी उसका नाम था रिया तो वह दिन बहुत ही पढ़ाई में होशियार थी एक बार क्या हुआ उस काम में पानी की समस्या होने लगी और वह लड़कियों को बहुत ही ज्यादा कमजोरी हुई पानी को उठाने से और लेकर आने से इसमें 4 घंटे लगते हैं जाने और आने में तो लड़कियां पढ़ती थी उनका वह बर्बाद हो जाती थी तो उसके बाद क्या होता है कि वह लड़की है कहती है कि हम लोग जाएंगे आज से कहीं भी हम तो अपनी पढ़ाई में ध्यान देंगे तो उन्होंने उसके पिता ने भी ऐसी मार लेता है उसका पति बहुत सारा काम करके बहुत सारे पैसे इकट्ठे करा कर टाइप लेकर आता है उसमें 1 साल के लिए पानी जमा हो जाता है तो वह लड़की बहुत खुश हो जाती है ऐसे ही हर साल जाते हैं और बार हो जाती है