Hindi, asked by sujal815, 11 months ago

गांव में ठाकुरबारी की स्थापना किसने की थी ? ​

Answers

Answered by shishir303
11

ठाकुरबारी की स्थापना कहीं दूर से आए एक संत ने की थी।

ठाकुरबारी की स्थापना के संबंध में ‘हरिहर काका’ पाठ में लेखक बताता है कि जब गंँव पूरी तरह बसा नहीं था। तब कहीं से एक संत आकर एक स्थान पर झोपड़ी बनाकर रहने लगे। वह अपनी झोपड़ी में सुबह शाम ठाकुर जी की पूजा किया करते थे। लोगों से मांग कर अपनी गुजर-बसर कर लिया करते थे और दिन-रात पूजा पाठ में संलग्न रहते थे।

बाद में गाँव की आबादी बढ़ती गई और कुछ लोगों ने चंदा एकत्र करके वहां पर ठाकुर जी का एक छोटा सा मंदिर बना दिया। जैसे-जैसे गाँव की आबादी बढ़ती गई मंदिर का भी विस्तार होता गया और लोग वहां पर कोई मनौती मांगते तो उनकी मन्नत पूरी हो जाती। वह बदले में खेत का टुकड़ा लिख देते। इससे ठाकुरबारी का खूब विस्तार हुआ।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions