गाँव और शहर के त्योहार मे आप क्या अंतर पाते है
Answers
Answer:
गांव और शहर के त्यौहार में बहुत अंतर है क्योंकि शहर में त्यौहार मैं रिवाजों से ज्यादा फैशन को देखा जाता है और गांव में त्यौहार को सही रीति-रिवाजों से मनाया जाता है। गांव शहर के त्योहारों में कई अंतर है। जैसे शहर में दिवाली बहुत धूमधाम से मनाई जाती है पटाखे फोड़ कर घर की सजावट करके सज धज के दिवाली मनाई जाती है अथवा गांव में दिवाली के दिन बड़े बूढ़े बच्चे सब बहुत खुश होते हैं वहां पर भी धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है पर उनका दिवाली मनाने का तरीका अलग होता है वहां सब सबसे पहले लक्ष्मी माता की पूजा करते हैं फिर एक दूसरे के घर जाकर एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं मिठाई देते हैं और एक दूसरे से ढेर सारी बातें करते हैं एक दूसरे से गले मिलते हैं। बच्चे एक दूसरे से खूब सारी बातें करते हैं खाते हैं पीते और कम पटाखे फोड़ते हैं।।।। ऐसे कई अंतर है जो गांव और शहर के त्योहारों में अंतर करते हैं......…..........
thank you..