गांव और शहर में अंतर बताओ
Answers
❤️गांव❤️
कम आबादी वाला इलाका गाँव कहलाता है | जहाँ १००-५००० लोग रहते हैं | गाओं मैं आमतौर पर सेवज लाइन , पानी की लाइन , टेलीफोन की अंडरग्राउंड लाइन , गैस लाइन वगरह जैसे सुविधएं नहीं होती, क्यूई इन सेवों को मैंटेन करने का खर्च बहुत आता है | गाओं मैं सरकार प्लॉटिंग नहीं करती, लोग अपने घर जैसे चाहें और जितने चाहें बड़े बना सकते है | क्युकी गाओं मैं ज्यादा सरकारी सुविधाएं नहीं होती लोग एक दुसरे की मदद करते हैं, जैसे की किसी को शहर तक छोड़ना , कही से कुछ सामान लेकर आना , किसी भी चीज़ के आभाव होने पर दूसरों से मांग लेना और दे देना |
❤️शहर❤️
शहर की आबादी एक लाख से लेकर १० करोड़ होती है | शहर मैं नगर पालिका और नगर निगम होते हैं जो शहर मैं रख रखाव करते हैं | हर शहर का अपना अस्पताल, बस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस होता है जो की हर गाओं मैं नहीं हो पाता | सहर मैं एक जगह से दूसरी जग़ह जाने के लिए बस चलाई जाती हैं, गाओं मैं लोग एक तरफ से दूसरी तरफ पैदल हे जा सकते है और कुछ हे मिनट मैं चलते है गांव ख़तम हो जाता है|