Hindi, asked by EthanH2270, 6 months ago

गाँव से कुछ दूरी पर रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, दो मित्र वहाँ पीड़ितों की सहायता के लिए जाना चाहते हैं। उनके मध्य हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में संवाद लेखन कीजिए। अथवा नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गर अभिवावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में संवाद लेखन कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
88

गाँव से कुछ दूरी पर रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, दो मित्र वहाँ पीड़ितों की सहायता के लिए जाना चाहते हैं। उनके मध्य हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में संवाद लेखन कीजिए।

मित्र1: कृष्ण भाई तुमने खबर सुनी ?

मित्र2: राम लाल कौन सी खबर के बारे में बात कर रहे हो?

मित्र1: गाँव से कुछ दूरी पर रेलगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और बहुत से लोग घायल हो गए है|

मित्र2: यह तो बहुत दुःख की बात है , चलो हमें मदद के लिए चलना चाहिए |

मित्र1: हाँ चलो चलते है , लोगों को हमारी जरूरत होगी, मैं गाँव के और लोगों को बुलाता हूँ|

मित्र2: हाँ ठीक तुम सब को बुला लो मैं तब तक और इंतजाम करता हूँ |

मित्र1: कृष्ण भाई सभी लोग करोना की वजह से मदद करने को तैयार नहीं है|

मित्र2: राम लाल ऐसा करते हम दोनों ही चलते है मदद करना हमारा कर्तव्य है , हमें कोशिश कनी चाहिए|

मित्र1: हाँ चलो जल्दी चलो |

=================================================================

नए विद्यालय में अपने पुत्र का दाखिला दिलवाने गर अभिवावक और प्रधानाचार्य के मध्य हुए संवाद को लगभग 50 शब्दों में संवाद लेखन कीजिए।

अभिवावक: नमस्कार सर

प्रधानाचार्य: नमस्कार जी

अभिवावक: सर मुझे अपने बेटे का दाखिला करवाना है|

प्रधानाचार्य: आप कहाँ से आए हो?

अभिवावक: सर मेरा अभी दिल्ली से शिमला तबादला हुआ है| मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ|

प्रधानाचार्य: ठीक है , कौन सी कक्षा में दाखिला लेना है?

अभिवावक: सर आठवीं कक्षा में दाखिला लेना है|

प्रधानाचार्य: ठीक , मुझे आपके बेटे की परीक्षा लेनी होगी यदि वह इस परीक्षा में पास हो जाएगा , उसके बाद हम अपने विद्यालय में दाखिला दे पाएँगे |

अभिवावक: ठीक सर , आप बता दो परीक्षा कब लेनी है?

प्रधानाचार्य: आप सोमवार को बच्चे को सुबह 9 बज़े स्कूल भेज देना|

अभिवावक: धन्यवाद |

Answered by 6530arpit
15

Answer:

This is your Answer Buddy.

Attachments:
Similar questions