Hindi, asked by avinash993650, 11 months ago

गांव से शहर की ओर पलायन सही है विषय पर वाद-विवाद के लिए पक्ष या विपक्ष में अपने विचार 200 शब्दों में लिखें​

Answers

Answered by seemamourya59271
4

Answer:

HELLO DEAR AVINASH ...

Answered by franktheruler
4

गांव से शहर की ओर पलायन सही है विषय पर वाद-विवाद के लिए पक्ष या विपक्ष में अपने विचार 200 शब्दों में निम्न प्रकार से लिखा गया है

  • गांव से शहरों की ओर पलायन करना सही है अथवा सही नहीं है यह प्रत्येक की अपनी सोच पर निर्भर करता है।
  • पक्ष : गांव से शहरों की ओर पलायन सही है
  • आजकल गांव में सुविधाएं उपलब्ध हो गई है परन्तु फिर भी शहर तो शहर होता है, गांव की तुलना शहर से नहीं की जा सकती। गांव में आज भी अनेक विकास के कार्य होने शेष है। गांव में बड़े बड़े थिएटर नहीं है। बड़े बड़े मॉल नहीं है। बड़े क्रिकेट ग्राउंड नहीं है। वहां पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं रखा जा सकता। फिल्मों की शूटिंग बड़े बड़े शहरों में होती है , गांव में शूटिंग केवल तब ही होती है जब गांव के दृश्य फिल्म में दिखाने होते है। गांव में शहरों जैसी तड़क भड़क कहां?
  • गांव में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स नहीं है। सभी बीमारियों का इलाज गांव के अस्पतालों में नहीं हो सकता, उसके लिए शहर जाना पड़ता है।
  • खेती बाड़ी आज कल पहले जैसे सुलभ प्रकार से नहीं हो पाती। गांव में रोजगार के साधन शहरों की तुलना में बहुत कम है। गांव में मल्टीनेशनल कंपनियां नहीं है ।
  • विपक्ष : गांव से शहरों की पलायन सही नहीं है
  • गांव से यदि सभी शहर में स्थानांतरित हो जाएंगे तो खेती कौन करेगा। शहरों में खेती नहीं की जा सकती। गांव में खुले मैदान है। वातावरण स्वच्छ रहता है। शहरों में प्रदूषण बहुत बढ़ गया है। गांवों का शहरीकरण होगा तो देश संकट मेवा जाएगा। किसान कहां जाएंगे ?
  • शहर की चका चौंध अच्छी लगती है लेकिन वहां जाकर लोग मर्यादाएं भूल जाते है। हमारी परंपरा व संस्कृति गांवों में ही विकसित हुई है।
  • शहरों में बड़े बड़े हॉस्पिटल जरूर है परन्तु आज भी घरेलू इलाज बड़ी बड़ी बीमारियों मै कारगर सिद्ध हुए है।
  • आज हम देश की हालत देख ही रहे है ,बड़े बड़े शहरों में जाकर बच्चे बुरी आदतों के शिकार हो गए है।सिगरेट व शराब पीना तो जैसे कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए आम बात हो गई है।

#SPJ2

Similar questions