Hindi, asked by rohit17852, 2 months ago

गाँव से शहर की और पलायन के कारण तथा उसपर सुझाव लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

पलायन करने का कारण  

भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत की आधी संख्या के परिवार का पालन-पोषण ,  निर्वाह कृषि से चलता है |

लेकिन आज के समय में ग्रामीणों द्वारा गाँवों से पलायन न करने दिखाई दे रहा है | अब कोई भी गाँवों में रहना नहीं चाहता | अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और अच्छी शिक्षा , रोजगार के लिए बहार जा रहे है |  

ग्रामीणों द्वारा गाँवों से पलायन न के विषय पर अपने सुझाव दीजिए।

मेरे हिसाब सुझाव यह है की हम यह सब रोक सकते है जब गांव में  सारी व्यवस्था होगी | लोगों को जरूरतों को पूरा करने के लिए शहरों में नहीं जाना पड़ेगा | कार्यालयों तथा विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार के अवसर  मिलेंगे | तभी लोग शहर नहीं जाएंगे जब इनकी सभी जरूरतें पूरी हो जाएगी |  

गांव में अच्छी शिक्षा  प्रदान की जाएगी तब वह शहर नहीं जाएंगे |

गांव में अच्छे रोजगार प्राप्त होगे तब भी लोग गांव को छोड़कर शहर नहीं जाएंगे |

Similar questions