Hindi, asked by rohit17852, 1 month ago

गाँव से शहर की और पलायन के कारण तथा उसपर सुझाव लिखिए​

Answers

Answered by helper016455
124

Answer:

रोजगार और मौलिक सुविधाओं का अभाव

गांवों में कृषि भूमि का लगातार कम होते जाना, जनसंख्या बढ़ने, और प्राकृतिक आपदाओं के चलते रोजी-रोटी की तलाश में ग्रामीणों को शहरों-नगरों की तरफ जाना पड़ रहा है। गांवों में मौलिक आवश्कताओं की कमी भी पलायन का एक बड़ा कारण है।

Answered by shilpa85475
14
  • हमारे देश की देहाती आबादी की संभावना लगातार कम हो रही है, जिसका मुख्य कारण कस्बों से महानगरों की ओर पलायन है।
  • टाउनलेट्स में प्रारंभिक विकास देश को विकसित देशों के क्रम में लाने की प्रारंभिक मांग है।
  • जैसे प्रतिष्ठाननगरों को नगरों में सौंपना पड़ता है।देश में व्याप्त रंग-बिरंगी अनैतिकताओं को पूर्ण रूप से नष्ट करना होगा और शिक्षा की ज्योति को दूर-दूर तक जगाना होगा।
  • शिक्षा के माध्यम से ही देहाती लोगों के बीच सार्वजनिक ज्ञान बढ़ेगा और वे विकास की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए उपयुक्त होंगे |

#SPJ3

Similar questions