Hindi, asked by tarukardhanraj, 1 month ago

गाँव से शहर की तरफ लोगों के पलायन के कारण और उसे रोकने के उपाय​

Answers

Answered by shishir303
30

गाँव से शहर की तरफ लोगों के पलायन के कारण और उसे रोकने के उपाय​...

कारण...

  • गाँव से शहर की तरफ लोगों के पलायन का सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी होता है। गाँव में रोजगार का अभाव लोगों को रोजगार की तलाश में शहर की ओर पलायन करने के लिए विवश कर देता है।
  • जरूरी आवश्यक जनसुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, विद्यालय आदि का अभाव भी गाँव के लोगों का गाँव से शहर के लिए पलायन करने का एक कारण है।
  • गाँव में विकास का अभाव और कठिन जन-जीवन भी लोगों को शहर की ओर पलायन करने को विवश करता है।
  • शहरी चकाचौंध और बेहतरीन जीवन शैली की चाह भी लोगों को गाँव से शहर की ओर पलायन करने के लिए प्रेरित करती है।

उपाय...

  • गाँव में बेरोजगारी दूर की जाए। गाँव में पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।
  • गाँव में पर्याप्त जन सुविधाओं का का निर्माण किया जाए। हर गाँव में सड़क, बिजली, पानी, विद्यालय, अस्पताल आदि हों।
  • गाँव का विकास शहर की भांति ही हो, इससे लोगों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
  • गाँव को भी आधुनिक विज्ञान एवं तकनीक से जोड़ा जाए, जिससे गाँव के लोग आधुनिक के साथ कदमताल से चल सकें और उन्हे शहर में मिलने वाली हर सुविधा गाँव में ही उपलब्ध हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions