India Languages, asked by harshmahto010610, 6 months ago

गोवा स्टेट विषय के ऊपर 100 शब्दों में एक लघु निबंध लिखेंगे और अपने क्लास के समूह पर उसे भेजेंगे ।

निबंध के विषय ~ भाषा , वेशभूषा , खानपान , त्योहार , जीवनशैली , व्यापार आदि ।​

Answers

Answered by cm30
1

गोवा या गोआ (कोंकणी: गोंय), क्षेत्रफल के अनुसार से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के अनुसार चौथा सबसे छोटा राज्य है। पूरी दुनिया में गोवा अपने सुन्दर समुद्र के किनारों और प्रसिद्ध स्थापत्य के लिये जाना जाता है। गोवा पहले पुर्तगाल का एक उपनिवेश था। पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 सालों तक शासन किया और 19 दिसंबर 1961 में यह भारतीय प्रशासन को सौंपा गया।

Similar questions