Hindi, asked by dhruvsingh6674, 1 year ago

गांव तक बस उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारी को पत्र

Answers

Answered by mchatterjee
21
सेवा में ,
जिला बस डिपो
अधिकारी

विषय--गांव तक बस‌ उपलब्ध कराने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं हरूआ गांव का रहने वाला हूं और मेन रोड से मेरा घर बहुत दूर है। आने-जाने में मुझे बहुत असुविधा होती है। पहले तो गांव में कुच्ची सड़क थी मगर अब गांव की सड़कें भी पक्की हो गई है। इसलिए यदि एक बस की व्यवस्था हमारे गांव से शहर की ओर होती तो आने जाने में सुविधा होती। हमें पैदल चलने की आवश्यकता नहीं होती।

इसलिए महोदय आप कृपया इस ओर अपना ध्यान केंद्रित करें और हमारे दुविधा को आसान करें।
Similar questions