Hindi, asked by shahin7781, 5 months ago

गांव तथा नगर में क्या अंतर है?​

Answers

Answered by sm1866795
17

Answer:

वर्तमान में शहर आमतौर पर बड़े महानगरीय क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के केंद्र होते हैं। ग्राम या गाँव छोटी-छोटी मानव बस्तियों को कहते हैं जिनकी जनसंख्या कुछ सौ से लेकर कुछ हजार के बीच होती है। ... नगर भी एक प्रकार से शहर ही होते हैं परन्तु संस्कृत शब्द नगर भी उपयोग किया जाता विशेषकर सरकारी कार्य में जैसे कि नगर निगम।

Answered by Chaitanya1696
8

प्रश्न में हमें गांवों और शहरों के बीच अंतर बताने के लिए कहा गया है I

  • पहला अंतर यह है कि गांवों में घर छोटे होते हैं जब कि नगरों   में घर बड़े होते हैं।
  • दूसरा अंतर यह है कि गांवों में हम कोई बड़ी इमारत नहीं देख सकते हैं जबकि नगरों में हम लगभग हर क्षेत्र में बड़ी इमारतें देख सकते हैं I
  • तीसरा अंतर यह है कि  नगरों की हवा की तुलना में गांव की हवा अधिक शुद्ध होती है I
  • चौथा अंतर व्यवसाय का है। गांवों में अधिकांश लोगों के पास कृषि का केवल एक ही व्यवसाय है जब कि नगरों में हम कई प्रकार के व्यवसाय देख सकते हैं।
  • पाँचवाँ अंतर यह है कि गाँव के लोगों की तुलना में नगरों के लोग अधिक आधुनिक होते हैंI

PROJECT CODE: #SPJ3

Similar questions