Social Sciences, asked by maahira17, 11 months ago

गाँवों तथा शहरों दोनों में रहने वाले शिल्पकारों की सूची बनाओ।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

गाँवों तथा शहरों दोनों में रहने वाले शिल्पकारों की सूची निम्न प्रकार से है -

गांव के शिल्पकार :  

(1) बढ़ई

(2) बुनकर

(3) कुम्हार

(4) लोहार

शहरों के शिल्पकार :  

(1) सुनार

(2) लोहार

(3) बुनकर

(4) टोकरी बनाने वाले

(5) माला बनाने वाले

(6) इत्र बनाने वाले

शिल्पकार जैसे कि बढ़ई, बुनकर, कुम्हार, लोहार आदि गाँवों और शहरों दोनों में मौजूद थे। किसी भी आबादी के ये महत्वपूर्ण कार्यकर्ता थे और दिन-प्रतिदिन के कामकाज के लिए अच्छी सेवाएं प्रदान करते थे

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (खुशहाल गाँव और समृद्ध शहर) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15677281#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

खाली जगहों को भरो :

(क) तमिल में बड़े भूस्वामी को ____ कहते थे।

(ख) ग्राम-भोजकों की जमीन पर प्राय: ____ द्वारा खेती की जाती थी।

(ग) तमिल में हलवाहे को ____ कहते थे।

(घ) अधिकांश गृहपति ____ भूस्वामी होते थे।

https://brainly.in/question/15677354#

ग्राम-भोजकों के काम बताओ। वे शक्तिशाली क्यों थे?

https://brainly.in/question/15677378#

Answered by Anonymous
5

Explanation:

उत्तर : बढ़ई, बुनकर, कुम्हार, सुनार, मूर्तिकार जैसे शिल्पकार गाँव व शहर दोनों जगह रहते थे। कपड़े धोने के लिए। जल निकास के लिए किया जाता था।

Similar questions