Hindi, asked by geetu05277, 4 months ago


(ग) वह खाना खाता है, वह बाजार गया था वाक्यों की काल की भेद लिखो।
(घ) प्रति उपसर्ग से दो शब्द लिखो।​

Answers

Answered by pandaXop
134

✬ उत्तर ✬

➟ वह खाना खाता है |

  • यह वाक्य वर्तमान काल में है।

  • वर्तमान काल के भेद के अनुसार यह वाक्य सामान्य वर्तमान काल में है।

  • सामान्य वर्तमान काल के अंत मे ता , ती , ते लगे रहते है।

➟ वह बाजार गया था।

  • यह वाक्य भूतकाल में है।

  • भूतकाल के भेद के अनुसार यह वाक्य अपूर्ण भूतकाल है।

  • क्रिया के जिस रूप से हमे यह पता लगे कि क्रिया भूतकाल में शुरू हुई थी ,लेकिन अभी पूरी नहीं हुई है , उसे अपूर्ण भूतकाल कहते हैं।

___________________________

प्रति उपसर्ग से कुछ शब्द |

  1. प्रतिकूल
  2. प्रत्येक
  3. प्रत्यक्ष
  4. प्रतिदिन
  5. प्रतिक्षण
  6. प्रतिनिधि
  7. प्रतिवाद
  8. प्रतियोगिता
  9. प्रतिरोध

उपसर्ग की परिभाषा ।

  • वैसे शब्दांश जो किसी शब्द के शुरुआत मे लगकर उनके अर्थ को बदल देते हैं उन्हें उपसर्ग कहा जाता है।

  • उपसर्ग स्वतन्त्र रूप से प्रयोग नही किये जाते।
Answered by SƬᏗᏒᏇᏗƦƦᎥᎧƦ
217

प्रश्न:

• वह खाना खाता है, वह बाजार गया था वाक्यों की काल की भेद लिखो।

प्रति उपसर्ग से दो शब्द लिखो।

उत्तर:

★ वह खाना खाता है

ये वाक्य वर्तमान काल में है।

वर्तमान काल के तीन भेद होते है उनमें से ये

सामान्य वर्तमान काल है

क्रिया के का रूप में से वर्तमान काल की क्रिया का सामान्य रूप का बोध होता है उसे सामान्य वर्तमान काल कहते है।

★ वह बाजार गया था ।

ये वाक्य भूत काल में है।

ये वाक्य अपूर्ण भूतकाल है।

जिस क्रिया से भूत काल के जारी रहने का बोध होता है उसे अपूर्ण भूतकाल कहते है ।

प्रति उपसर्ग से दो शब्द लिखो।

★ प्रतिदिन

★ प्रतिरोध

उपसर्ग वे शब्दांश हैं जो शब्द के शुरू में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता उत्पन्न करते है । उपसर्ग का स्वतंत्र शब्द के रूप में प्रयोग नहीं होता ।

____________________________

अधिक जानें :

भूत काल:

कथन के समय से पूर्व क्रिया का होना भूतकाल कहलाता है ।

वर्तमान काल:

जो समय चल रहा है उसे वर्तमान काल कहते है । क्रिया के जिस रूप से क्रिया के व्यापार का वर्तमान में होना पाया जाता है।

Similar questions