Hindi, asked by jinujeny5911, 11 months ago

ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय लेने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए ।


yuvika270: nice

Answers

Answered by PravinRatta
81

ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय लेने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय को एक प्रार्थना-पत्र ऐसे लिखें:

सेक्टर -39,

वसंत विहार,

दिल्ली

24 मार्च, 2020

प्रधानाचार्य महोदय,

जी डी पब्लिक स्कूल,

नई दिल्ली

विषय : 11 वीं कक्षा में विज्ञान विषय लेने हेतु

महोदय,

मैं बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूं तथा मैं 11वीं कक्षा में इसी विद्यालय में नामांकित होना चाहता हूं।

मेरा सपना अभियंता बनना है जिसके लिए विज्ञान पढ़ने कि आवश्यकता है। इसलिए मैं 11 वीं में विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई करना चाहता हूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 11 वीं में विज्ञान विषय लेने की अनुमति प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

अतुल कुमार श्रीवास्तव

Answered by magadidi
36

Answer:ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान विषय लेने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय को एक प्रार्थना-पत्र ऐसे लिखें:

सेक्टर -39,

वसंत विहार,

दिल्ली

24 मार्च, 2020

प्रधानाचार्य महोदय,

जी डी पब्लिक स्कूल,

नई दिल्ली

विषय : 11 वीं कक्षा में विज्ञान विषय लेने हेतु

महोदय,

मैं बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूं तथा मैं 11वीं कक्षा में इसी विद्यालय में नामांकित होना चाहता हूं।

मेरा सपना अभियंता बनना है जिसके लिए विज्ञान पढ़ने कि आवश्यकता है। इसलिए मैं 11 वीं में विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई करना चाहता हूं।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 11 वीं में विज्ञान विषय लेने की अनुमति प्रदान करें।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

Magadidi

Give me a 5 Star ⭐⭐⭐⭐⭐

Similar questions