Hindi, asked by bhumibiswas, 8 months ago

गायत्री मंत्र कब फलीभूत होता है​

Answers

Answered by shishir303
1

गायत्री मंत्र तली भूत होता है जब उसको शुद्ध एवं सात्विक भाव से एवं श्रद्धा भाव से मंत्र ।जाप किया जाए।

गायत्री मंत्र को मंत्रों का राजा कहा गया है। इस मंत्र का निरंतर जाप करने से अद्भुत फल प्राप्त होते हैं। इस मंत्र का जाप किसी भी समय किया जा सकता है, लेकिन प्रातःकाल के समय इस मंत्र का जाप बेहद प्रभावदायक होता है। प्रातःकाल शुद्ध सात्विक भाव से स्वच्छ वस्त्र धारण करके स्वच्छ आसन पर बैठकर तुलसी या चंदन की माला से निरंतर जप किया जाये तो मंत्र के अद्भुत परिणाम देखने के मिलते हैं।

Similar questions