Hindi, asked by vvedprakash458, 2 months ago

गबन उपन्यास की नायिका जालपा की चारित्रिक विशेषताएं बताइए​

Answers

Answered by byash3476
1

Answer:

1) आभूषण-प्रियता -- जालपा के चरित्र की सबसे बड़ी विशेषता उसकी आभूषण-प्रियता है। ...

2) स्वाभिमान की भावना -- जालपा के चरित्र में स्वाभिमान की भावना देखी जा सकती है। ...

3) बुद्धि-संपन्न और प्रभावशाली व्यक्तित्व -- जालपा अपने समाज तथा काल के मुकाबले बहुत बुद्धिशाली तथा प्रभावशाली थी।

Answered by franktheruler
8

गबन उपन्यास की नायिका जालपा की चारित्रिक विशेषताएं निम्नलिखित हैं

  • आभूषण प्रियता : जालपा को बचपन से ही आभूषण बहुत प्रिय थे। उसके खिलौने आभूषण ही थे। उसके आभूषण अति प्रिय होने का कारण उसके घर का वातावरण था क्योंकि उसकी मां भी सारा दिन आभूषणों की चर्चा करती रहती। उसकी मां उसे भी आभूषण दिलवाती , जिनमे से बिल्लौरी चंद्रहार उसका सबसे प्रिय था।
  • आत्मसम्मान : जालपा में बेहद आत्मसम्मान व आत्म गौरव था। जब उसके पास चंद्रहार नहीं था तो यह उसके लिए प्रतिष्ठा का विषय था, जिसके कारण वह घर के बाहर नहीं निकलती, मुहल्ले में किसी से बातचीत नहीं करती क्योंकि उसके पास आभूषण नहीं थे । जब उसके पास अच्छे कपड़े व आभूषण होते तब वह स्वयं को सम्मानित महसूस करती।
  • आदर्श पत्नी : उसके चरित्र की यह विशेषता थी कि उसने अपने प्रिय आभूषणों को बेचकर पति रामनाथ द्वारा गबन किया हुआ रुपया म्यूनिसिपैलिटी में जमा करवाया तथा सर्राफा का ऋण भी चुकाया।
  • भारतीय नारी: रामनाथ की गवाही देकर जेल जाने वालों में दिनेश भी था जिसके परिवार में सदस्यों की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। जालपा प्रतिदिन उसके घर जाकर उसके घरवालों का ख्याल रखती।
Similar questions