गबन उपन्यास में रमानाथ घर से भागकर किस शहर गया
Answers
¿ गबन उपन्यास में रमानाथ घर से भागकर किस शहर गया ?
➲ कलकत्ता शहर
गबन उपन्यास में रमानाथ घर से भागकर कलकत्ता शहर गया था, जिसे अब कोलकता का नाम से जाना जाता है।
✎... ‘गबन’ उपन्यास में मुंशी प्रेमचंद ने मध्यम वर्गीय समाज से संबंधित रखने वाली समस्याओं जैसे दिखावा, आडंबर, विधवा विवाह, दहेज समस्या, आभूषणों के प्रति लगाव आदि जैसी समस्याओं का यथार्थ रूप से चित्रण किया है। मध्यम वर्गीय समाज में जो बाहरी आडंबर और दिखावा होता है, उसको प्रेमचंद ने अपने उपन्यास के माध्यम से बाहर चित्रित करने की कोशिश की है। इस उपन्यास के कुछ प्रमुख पात्र प्रमुख जैसे जालपा, रमेश, दयानाथ, रमानाथ आदि बाहरी आडंबर और दिखावे को अपनी शान समझते हैं और अपनी हैसियत से अधिक दिखावा करने की कोशिश करते हैं। अपने घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के बावजूद रमानाथ अपने शौक पूरे करने से बाज नहीं आता। इस तरह प्रेमचंद ने मध्यम वर्ग के दिखावे का एकदम साफ एवं स्पष्ट चित्रण प्रस्तुत कर समाज को आईना दिखाया है। इस उपन्यास में उन्होंने दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर भी गहरी चोट की है तो विधवा विवाह का समर्थन किया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○