Social Sciences, asked by mondalsaikat8764, 1 year ago

गड्तंत्र का क्या मतलब होता है? What is republic?

Answers

Answered by arnavsharma1234
0

गणतंत्र का मतलब है यहाँ गण अर्थात नागरिक मिल कर अपने तंत्र को चलाएंगे .

और हमारे यहां अधिनायकतंत्र या सेना तंत्र नहीं होगा .

जिस दिन से हमने गण तंत्र घोषित किया उस दिन हमने एक राष्ट्र को जन्म दिया .

एक ऐसा अस्तित्व जिसकी एक सीमा होगी और उस सीमा के भीतर रहने वाले सभी गण इसके बराबर सदस्य होंगे

किसी के साथ भी जाति धर्म लिंग या जन्म के कारण कोई भेद भाव नहीं किया जाएगा .

और इस तंत्र का कामकाज संविधान के मुताबिक चलाया जाएगा .

इस संविधान को लोगों ने खुद बनाया है .

इसके पहले पन्ने पर लिखा गया है कि इस संविधान को हम भारत के लोग आत्मार्पित करते हैं .

अर्थात खुद ही इसे खुद को समर्पित करते हैं

Similar questions