गघाश में किसी मलयवान बताया गया है
Answers
Answer:
चन्दौली जिले के नौगढ़ इलाके में गोवंश आश्रय स्थल चकचुईयां बदहाल पड़ा है। यहां पर जानवर बीमार पड़े हैं पर देखने वाला कोई नहीं है। कहा जा रहा है कि वहां न तो जानवरों के लिए कोई उचित व्यवस्था है और न ही वहां उनकी देखभाल करने वाले लोगों के लिए इंतजाम है।
गोवंश आश्रय स्थल चकचुईयां में ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी से जब पूछा गया कि गोवंश आश्रय स्थल पर आज कोई डॉक्टर आए थे या नहीं तो ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी द्वारा बोला गया कि मुझे मालूम नहीं है । इस बारे में किसी प्रकार की कोई भी बात नहीं बता सकता।
मौके पर कोई भी देख सकता है कि गोवंश आश्रय स्थल में चार पशु बीमार पड़े हैं, जिसमें दो बड़े पशु थे जो कि बाउंड्री के लगभग तार के खंभे से सटे हुए हैं।
जब सफाई कर्मचारी से यह पूछा गया कि बीमार जानवरों का कोई इलाज चल रहा है या नहीं.. तो सफाई कर्मचारी द्वारा बताया गया कि इस बारे मे वह कुछ न तो जानता है और न ही बता सकता है। आप खुद समझ सकते हैं कि जब वहां पर कोई डॉक्टर नहीं आ जा रहा है तो इलाज क्या होता होगा।
Answer:
............ . .... i don't no