Social Sciences, asked by vishalamjhire63, 1 month ago

गघयाश कक्षा नाइंथ के लिए​

Answers

Answered by mahaprgufasadsahu198
1

Explanation:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

CBSE Class 9 Hindi A Unseen Passages अपठित गद्यांश 1

अपठित’ का महत्व – प्रायः विद्यार्थी पाठ्यक्रम में निर्धारित गद्य व पद्य अंशों को तो हृदयंगम कर लेते हैं, किन्तु जब उन्हें पाठ्यक्रम के अलावा अन्य अंश पढ़ने को मिलते हैं या पढ़ने पड़ते हैं तो उन्हें उन अंशों को समझने में परेशानी आती है। अतएव अपठित अंश के अध्ययन द्वारा विद्यार्थी सम्पूर्ण भाषा-अंशों के प्रति तो समझ विकसित करता ही है, साथ ही उसे नये-नये शब्दों को सीखने का भी अच्छा अवसर मिलता है। ‘अपठित’ अंश विद्यार्थियों में मौलिक लेखन की भी क्षमता उत्पन्न करता है।

अपठित :

निर्देश – अपठित अंशों पर तीन प्रकार के प्रश्न पूछ जाएँगे।

(क) विषय-वस्तु का बोध

(ख) शीर्षक का चुनाव

(ग) भाषिक संरचना।

विशेष – पहले आप पूरे अवतरण को 2-3 बार पढ़कर उसके मर्म को समझने का प्रयास करें। तभी आप उक्त तीनों प्रकार के प्रश्नों के उत्तर सरलतापूर्वक दे पाएँगे। आपके अभ्यास के लिए कुछ अपठित अंश यहाँ दिए जा रहे हैं।

Similar questions