Hindi, asked by anasmalik37498, 1 day ago

गहन विपिन किसका प्रतीक है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

गहन विपिन यानि घना जंगल जीवन रूपी यात्रा में पल भर के सुखद आश्रय का प्रतीक है।

जब कोई यात्री पूरे दिन की यात्रा से थक जाता है और शाम को वह घने जंगल के किसी पेड़ के नीचे आश्रय पाकर विश्राम करता है, तथा अपने जीवन यात्रा के भावी सुखद सपनों की अनूभूति करता है।

व्याख्या :

जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित “देवसेना के गीत” की इन पंक्तियों के माध्यम से कवि जयशंकर प्रसाद कहते हैं कि देवसेना अपने पुराने समय को याद करके सोच रही है, जब वह अपने प्रेम को पाना चाहती थी, तब वह अपने प्रेम को पा नही सकी। आज वही प्रेमी का प्रणय निवेदन उसे अच्छा नही लग रहा। बिल्कुल उसी तरह जब कोई यात्री पूरे दिन की थकान भरी यात्रा से विश्राम पाने के लिये घने जंगल के किसी पेड़ के नीचे भविष्य की यात्रा के सुखद सपनों की अनुभूति करता करता है। ऐसे अर्द्ध रात्रि के समय कोई विहाग राग यानि बिछड़ने की तान छोड़ तो यात्री को अच्छा नही लगेगा।

उसी तरह उसके यानि देवसेना की जीवन रूपी यात्रा का यह अंतिम पड़ाव में स्कन्दगुप्त का प्रणय निवेदन उसे कष्ट दे रहा है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

गहन विपिन यानि घना जंगल जीवन रूपी यात्रा में पल भर के सुखद आश्रय का प्रतीक है।

Similar questions