गहराई के प्रत्यक्षीकरण का एक उदाहरण की सहायता से विवेचन कीजिए।
Answers
Answered by
4
वस्तु के आकार, दूरी या गहराई के प्रत्यक्षीकरण में कुछ ऐसे कारक या संकेत होते हैं, जिनकी उपस्थिति एक आँख के उत्तेजित होने पर निर्भर करती है । इस प्रकार के संकेतों को व्यक्ति भिन्न-भिन्न वस्तुओं के सम्पर्क में आने से सीखता है, अर्थात् व्यक्ति ऐसे संकेतों को अपने वातावरण से सीखता है । इन संकेतों को द्वितीयक संकेत (Secondary Cues) अथवा दृष्टि संकेत (Visual Cues) भी कहते है ।
Similar questions