Hindi, asked by mdsalmanhussaip8aguz, 1 year ago

गजानन का समास विग्रह

Answers

Answered by Anonymous
22
आनन है जिसका गज जैसा - कर्मधारय

समास - दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनता है , उसे समास कहते है ।

समास के भेद -

★ तत्पुरुष समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो ।
उदहारण - रसोईघर - रसोई के लिए घर ।

★ कर्मधारय समास - जिस समास में उपमेय उपमान या विशेषण विशेष्य में तुलना की जाए ।
उदहारण - चंद्रमुखी - चंद्र के समान मुख ।

★ अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद अव्यय हो । उदहारण -घरोघर - हर घर ।

★ द्विगु समास - जिस समास में पहला पद संख्यावाची हो ।
उदहारण - त्रिलोचन - तीन आखों का समाहार।

★ बहुव्रीहि समास -जहाँ कोई अन्य पद प्रधान हो। उदहारण - दामोदर - चोड़ा उदर है जिसका (गणेश) ।

★ द्वंद्व समास -जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । उदहारण - माता पिता ।
Answered by Priatouri
14

बहुव्रीहि समास

Explanation:

एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा दो या उससे अधिक शब्दों को संक्षिप्त कर एक नया रूप दिया जाता है उसे समास कहते हैं।

ऐसे ही एक ऐसी प्रक्रिया जिसके उपयोग से एक समस्त पद को दो या अधिक अर्थपूर्ण शब्दों में बनता जाता हैं को समास विग्रह कहते हैं। दिए गए शब्द गजानन का समास विग्रह = "गज + आनन अर्थात गज के समान आनन (मुख) है जिसका अर्थात गणेश{" होगा।

यह बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।

बहुव्रीहि समास में कोई पद प्रधान ना होकर एक अन्य पद प्रधान होता है और इसके अंतर्गत शब्द का विग्रह करने पर एक नया शब्द सामने आता है।

और अधिक जानें

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions