Hindi, asked by tashutosh382, 8 months ago

गजानन माधव मुक्तिबोध के सहित्य के प्रमुख प्रवृत्तियां

Answers

Answered by bhatiamona
2

गजानन माधव मुक्तिबोध के सहित्य के प्रमुख प्रवृत्तियां

गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म 13 नवंबर 1917 को श्योपुर (शिवपुरी) जिला मुरैना, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में हुआ था।

मुक्तिबोध तारसप्तक के पहले कवि थे। मनुष्य की अस्मिता, आत्मसंघर्ष और प्रखर राजनैतिक चेतना से समृद्ध उनकी कविता पहली बार 'तार सप्तक' की कविता थी|  वह ऐतिहासिक महत्ता वाले रचनाकार है। मुक्तिबोध नई कविता के प्रमुख कवि है| उनकी संवेदना और ज्ञान का अत्यंत व्यापक है| गहन विचारशीलता और विशिष्ट भाषा-शिल्प के कारण उनके साहित्य में है और साथ ही एक बेहतर मानवीय समाज-व्यवस्था के निर्माण किया है|  

Similar questions