गजाधर बाबू दोबारा चीनी मिल की नौकरी पर क्यों गई
Answers
Answer:
इन सब घटनाओं से गजाधर बाबू यह अनुभव करते हैं कि वह मात्र धनोपार्जन का साधन हैं, उस परिवार में उनका कोई अस्तित्व नहीं है तथा वह उस परिवार का अंग नहीं बन सकते। मुख्य रूप से पत्नी की उपेक्षा ने उन्हें चीनी मिल की नौकरी पर जाने को बाध्य कर दिया।
गजाधर बाबू दोबारा चीनी मिल की नौकरी पर क्यों गये ?
गजाधर बाबू दोबारा चीनी की मिल की नौकरी पर इसलिए गए क्योंकि जब उन्होंने अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद घर वापस आने पर यह देखा कि अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए अपने परिवार के साथ रहने की सोच कर आए थे, उसी परिवार ने उनकी उपेक्षा करने शुरू कर दी थी।
उनकी पत्नी उनसे जब तब शिकायतें करती रहती। उनकी बेटी उनका कहना नहीं मानती। बहु बेटे भी बात बात पर नाराज हो जाते थे। अपने परिवार के निरंतर उपेक्षा के कारण उन्हें अपना नौकरी वाला जीवन ही याद आने लगा। इसीलिए उन्होंने दोबारा से चीनी मिल नौकरी ज्वाइन करने की सोची। वह अपने परिवार की उपेक्षा से तंग आकर वापस चीनी मिल की नौकरी पर चले गए।
#SPJ3