Hindi, asked by jaiprakashlakra1406, 6 days ago

१) गजाधर बाबू उस कमरे में पड़े-पड़े कभी-कभी अनायास
ही इस अस्थायित्व को अनुभव करने लगते हैं। उन्हें याद
हो आती है उन रेल-गाड़ियों की, जो आती और थोड़ी
देर रुककर किसी और लक्ष्य की ओर चली जाती।​

Answers

Answered by CherryCathlenea
0

Explanation:

a word (other than a pronoun) used to identify any of a class of people, places, or things ( common noun ), or to name a particular one of these ( proper noun -)

Answered by franktheruler
0

गजाधर बाबू उस कमरे में पड़े-पड़े कभी-कभी अनायासही इस अस्थायित्व को अनुभव करने लगते हैं। उन्हें याद हो आती है उन रेल-गाड़ियों की, जो आती और थोड़ीदेर रुककर किसी और लक्ष्य की ओर चली जाती।

सप्रसंग व्याख्या कीजिए

संदर्भ : दिया गया गद्यांश " वापसी " पाठ से लिया गया है। इस पाठ की लेखिका है उषा प्रियवंदा।

प्रसंग : यह प्रसंग उस वक्त का है जब गजाधर बाबू 35 वर्षों बाद रिटायर होकर अपना रेलवे का क्वार्टर ख़ाली कर अपने घर वापस आए थे।

व्याख्या : गजाधर बाबू 35 वर्षों की नौकरी के बाद घर वापस आए थे। उन्हें लगा कि घर वापस आने पर उनकी पत्नी पहले की तरह उन पर प्रेम लुटाएगी परन्तु उनकी पत्नी अपने घर की जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गई थी। इतने वर्षों बाद वे घर परिवार का सुख भोगना चाहते थे , बच्चे अब बड़े हो गए थे। उनकी सोच भी बदल गई थी। उस कारण उन्हें अपना रेलवे का क्वार्टर याद अा जाता है जिसमें उन्होंने इतने वर्ष बिताए थे जहां उन्हें रेलगाड़ियों की आवाज सुनाई देती थी।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/30112495

https://brainly.in/question/34493599

Similar questions