गली-मुहल्ले की सड़को और नालियों की समुचित सफाई न होने की शिकायत करते हुए नगर निगम को औपचारिक और अनौपचारिक पत्र लिखिए।
plz answer it fast plzzzzzzzzzzzzzz
Answers
Answered by
2
Hello dear.......❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 15 जुलाई 2018
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
पूर्वी पश्चिमी क्षेत्र
मयूर विहार
नई दिल्ली
मान्यवर,
अपने इस पत्र के द्वारा में आपका ध्यान सफाई के अभाव में अपने क्षेत्र की दुर्दशा की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले कई सप्ताहों से नगर निगम का कोई भी सफाई कर्मचारी यहाँ सफाई करने के लिए नहीं आया, इसलिए जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। आवारा पशु मुँह मारकर गंदगी को चारों ओर फैला रहे हैं। सीवरों की सफाई भी काफी समय से नहीं हुई है। उनसे निकला गंदा पानी कूड़े के ढेरो से मिलकर दुर्गंध फैला रहा है। चारों ओर मक्खियों मक्खियो-मच्छरों का राज हो रहा है। बरसात शुरू होने वाली है। यदि इस क्षेत्र की शीघ्र सफाई न हुई तो यहाँ की क्या दुर्दशा होगी, आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं। हमे आशा है कि आप हमारा अनुरोध स्वीकार कर तुरंत कार्यवाही करेंगे।
सधन्यवाद!
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 15 जुलाई 2018
सेवा में
स्वास्थ्य अधिकारी महोदय
पूर्वी पश्चिमी क्षेत्र
मयूर विहार
नई दिल्ली
मान्यवर,
अपने इस पत्र के द्वारा में आपका ध्यान सफाई के अभाव में अपने क्षेत्र की दुर्दशा की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले कई सप्ताहों से नगर निगम का कोई भी सफाई कर्मचारी यहाँ सफाई करने के लिए नहीं आया, इसलिए जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं। आवारा पशु मुँह मारकर गंदगी को चारों ओर फैला रहे हैं। सीवरों की सफाई भी काफी समय से नहीं हुई है। उनसे निकला गंदा पानी कूड़े के ढेरो से मिलकर दुर्गंध फैला रहा है। चारों ओर मक्खियों मक्खियो-मच्छरों का राज हो रहा है। बरसात शुरू होने वाली है। यदि इस क्षेत्र की शीघ्र सफाई न हुई तो यहाँ की क्या दुर्दशा होगी, आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं। हमे आशा है कि आप हमारा अनुरोध स्वीकार कर तुरंत कार्यवाही करेंगे।
सधन्यवाद!
Chayan12:
by the way thanks for answer
Similar questions