Hindi, asked by anassaifi74683, 2 months ago

गली में पानी न आने की समस्या को दूर करने हेतु जल बोर्ड अधिकारी को पत्र लिखिए

please help me ​

Answers

Answered by varsha6033
2

Answer:

सेवा में,

माननीय जल अधिकारी

महोदय,लालचौक, अंधेरी वेस्ट

मुंबई ४५६७८०

दिनांक--०१-०३-२०१८

विषय-- जल की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,

मैं अंधेरी ईस्ट में रहने वाला हूं और मेरा नाम सुरेश पाटिल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भारे के घर में रहता हूं । मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है। ३, घंटे तक लाइन पर खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी -कभी बहुत देर से आफिस जाता हूं।

मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना न नहाना संभव है और न ही खाना बनाना।

यदि पानी की गति थोड़ी तेज होती तो अच्छा हो जाता। हम सबको पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।

पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक नया पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।

आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।

धन्यवाद।

Similar questions