गले पड़ना मुहावरा वाकय प्रयोग
Answers
Vakya prayog मैंने मेरी दोस्त की किताब घुमा दी अब वह मेरे गले पड़ गई है
HOPE ITS HELP U ....
Answer:
मुहावरा – गले पड़ना
हिंदी में अर्थ – पीछे पड़ना
Explanation:
वाक्य प्रयोग – मैंने उसे एक बार पैसे कॉपी क्या दे दि, वह तो गले ही पड़ गया।
वाक्य प्रयोग – मैंने निलय के एक प्रोजेक्ट में मदद क्या की वह तो मेरे गले ही पड़ गई अब हर प्रोजेक्ट बनाने के लिए घर ही आ जाती है।
वाक्य प्रयोग – शिक्षक ने एक छात्र की फीस क्या भर दी वह तो उनके गले ही पड़ गया, अब हर महीने कोई न कोई बहाना बना देता है।
वाक्य प्रयोग – मैंने सोनम को 2 महीने के लिए कमरा किराये पर देकर अपने गले ही पड़ा लिया अब वह न कमरा छोड़ती है और न ही किराया देती है।
मुहावरे की परिभाषा-
मुहावरा एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य की रचना करने पर अपना एक अलग अर्थ या विशेष अर्थ प्रकट करता है इनका प्रयोग करने से भाषा,आकर्षक, प्रभावपूर्ण तथा रोचक बन जाती है।
मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर-
मुहावरा पूर्णतः आजाद नहीं होता है,केवल मुहावरे मात्र से वाक्य पूरा नहीं होता है। लोकोक्ति पूरे वाक्य का निर्माण करने में सक्षम होती है। मुहावरा भाषा में चमत्कार पैदा करता है जबकि लोकोक्ति उसमें स्थिरता प्रदान करती है। मुहावरा छोटा सा होता है जबकि लोकोक्ति सदैव बड़ी और भावपूर्ण होती है।
मुहावरा’ शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है ‘अभ्यास होना’ या आदी होना’। इस प्रकार मुहावरा शब्द अपने–आप में स्वयं मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है.
learn more about it
https://brainly.in/question/15461928
https://brainly.in/question/14706728
#SPJ2