Hindi, asked by shanmukhasravan19, 1 year ago

गलियों और सड़कों के किनारे पड़े कचरे की सफाई का आग्रह करते हुए नगर

निगम अधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

नगर निगम अधिकारी को पत्र

सेवा में ,

श्रीमान नगर निगम पदाधिकारी महोदय

विट्ठलपुर , गोपालगंज ( महुना )

विषय : गलियों और सड़कों के किनारे पड़े कचरे की सफाई के लिए पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं गोपालगंज का रहने वाला एक स्थानीय निवासी हूं । दरअसल हमारे गलियों और सड़कों पर इतना कचरा जमा हो गया है कि हम सभी नगरवासियों का रहना भी मुश्किल हो गया है । हम लोग अपना कचरा कचरा गाड़ी में डलवा देते हैं । लेकिन फिर भी इतना कचरा जमा हो जाता है सड़कों के किनारे और गलियों में की खोज कहने का नहीं । इनका चुनाव के कारण बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रही है । इतने सारे मच्छर हो गए हैं कि कुछ खाने का नहीं सभी लोग बीमार पड़ रहे हैं । बच्चे बूढ़े सभी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं । सभी को मलेरिया , टाइफाइड हो रहा है ‌। सभी लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं ।

अतः आपसे निवेदन है कि इस विषय पर चर्चा करें और हमारी परेशानी समझे और इसे दूर करने की कोशिश करें ।‌

भवदीय

मोती लाल ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions