Hindi, asked by Prashantpatkar, 11 months ago

Gala Bhar Aana muhavara in Hindi ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

गला भर आना। मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

मुहावरा : गला भर आना।

अर्थ : भावातिरेक में आकर बोलते आवाज न निकलना, बोलते बोलते भाव-विह्वल होकर बोल ना पाना।

वाक्य प्रयोग : रामलाल जी की पत्नी बेहद बीमारी थी, उनकी हालत बताते बताते उनका गला भर आया।

व्याख्या :

वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"

Answered by salveshraddha2007
0

Answer:

  1. गला भर आना

Explanation:

  1. गला भर आना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है। अर्थ- भावातिरेक के कारण गले आवाज़ न निकलना। प्रयोग- हाय समृद्धि की रानी रूप की लक्ष्मी, शोभा की स्रोतस्विनी, अनुराग की तरंगिणी, मंजुला की आज यह दशा! उनका गला भर

ANSWER: शिक्षक को कल की बात बताते हुए मेरा गला भर आया

Hope this will help you ..... please mark me as brainlist

Similar questions