Hindi, asked by adarshchaubey8013, 11 months ago

गलती करने वाला तो है ही गुनहगार, पर उसे बर्दाश्त करने वाला भी कम गुनहगार नहीं होता- इस संवाद के संदर्भ में आप सबसे ज्यादा किसे और क्यों गुनहगार मानते हैं?

Answers

Answered by r7752ekha
3

Answer:

गलती सहने वाले को।

।।।।।।।।।।।।।

Answered by Anonymous
16

गलती करने वाला तो है ही गुनहगार , पर उसे बर्दाश्त करनेवाला भी कम गुनहगार नहीं होता - यह संवाद इस संदर्भ में कहा गया है कि जब भी कोई गलत कार्य करता है तो वह तो गुनाह करता है है परन्तु जिस पर अत्याचार या अन्याय किया जा रहा है उसे चुप नहीं बैठना चाहिए।

•हम सभी को अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

• जो अत्याचार चुपचाप सहन करता है, वह भी दोषी है।

• उपूर्युक्त संवाद गणित के शिक्षक तथा अभिभावकों के संदर्भ कहा गया है।

• गणित का शिक्षक बच्चो को कम अंक देकर उन्हें ट्यूशन लेने के लिए जबरदस्ती करता है, बच्चो के तथा उनके माता पिता के मना करने पर बच्चो को डराता तथा धमकाता है।

• इस धमकी को सभी अभिभावक चुपचाप सहते है तथा अपने बच्चो को ट्यूशन पर बेजने को मजबूत हो जाते हैं।

• इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि गणित का शिक्षक तो दोषी है परन्तु अभिभावक भी दोषी हैं।

Similar questions