Hindi, asked by gaganpandram, 5 months ago

गलता लोहा पाठ के आधार पर पहाड़ी गांव की समस्याओं पर विचार विश्लेषण कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
0

गलता लोहा पाठ के आधार पर पहाड़ी गांव की समस्याओं का विश्लेषण निम्न प्रकार से किया गया है।गलता लोहा पाठ में एक कक्षा के दो छात्रों का उल्लेख किया गया है।

• धनीराम नीची जाति का लोहार है। बचपन से उसके पिता ने उसे धौंकनी फूंकना सिखाया है जिसके कारण वह पढ़ाई लिखाई अच्छे ढंग से नहीं कर पाता।

• दूसरी ओर मोहन एक मेधावी छात्र है, परन्तु गरीबी के कारण उसे पढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। उसके पिता वंशीधर पुरोहित है । मोहन को पाठशाला जाने के लिए नित्य नदी पर करनी पड़ती थी। बारिश के दिनों में नदी के पार नहीं जा सकते इस कारण मोहन के पिता ने बारिश के दिनों में उसके रहने की व्यवस्था अपने एक यजमान के यहां की थी। छुट्टियों में मोहन अपने घर लौट आता था। एक बार उसी प्रकार छुट्टी के दिन कुछ घसियारों के साथ मोहन अपने घर लौट रहा था। जब वे निकले तब नदी के इस पार पानी कम था परन्तु पहाड़ी के उस पार नदी में पानी की सतह बहुत ऊंचाई पर आ गई थी , जैसे तैसे बड़ी मुश्किल से मोहन घर पहुंचा । उस दिन के बाद मोहन के पिता को मोहन के भविष्य की चिंता सताने लगी।

Similar questions