Social Sciences, asked by ashokkumarak1169570, 9 hours ago

गलत मिलान की पहचान कीजिए- (A) रोबेस्प्येर शासक (B) लुई XVI- शास क (C) जॉन लॉक- शासक नेपोलियन- शासक (D)

Answers

Answered by shishir303
3

गलत मिलान की पहचान इस प्रकार होगी...

(A) रोबेस्प्येर ⟺  शासक ➲ सही

(B) लुई XVI ⟺ शासक ➲ सही

(C) जॉन लॉक ⟺ शासक ➲ गलत

(D) नेपोलियन ⟺ शासक ➲ सही

⏩ जॉन लॉक ⟺  शासक वाला मिलान गलत मिलान होगा। जॉन लॉक एक अंग्रेजी दार्शनिक एवं राजनीतिक विचारक थे, उन्होंने राजनीतिक विज्ञान के संबंध में अनेक सिद्धांतों को प्रस्तुत किया था।

शेष तीनों मिलान सही मिलान हैं, रोबेस्पेयर एक फ्रांसीसी राजनीतिज्ञ और शासक था। लुई XVI भी एक फ्रांसीसी शासक था तथा नेपोलियन भी एक फ्रांसीसी शासक था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions