गम ग्राम गिरांव गवाँर इनमें से कौन सा तत्सम शब्द है
Answers
¿ गम, ग्राम, गिरांव, गवाँर इनमें से कौन सा तत्सम शब्द है ?
गम, ग्राम, गिरांव, गवाँर इनमें से तत्सम शब्द है...
➲ ग्राम
ग्राम एक तत्सम शब्द है, जो कि मूल रूप से संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है गाँव।
गम, गाम, गिरांव, गवाँर आदि तद्भव तथा देशज शब्द हैं, जो अलग-अलग बोलियों में प्रयुक्त किये जातें है।
✎... तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं। जो संस्कृत भाषा से हिंदी में आए होते हैं। मूल संस्कृत के शब्दों को तत्सम कहा जाता है और हिंदी में उनके परिवर्तित रूप को तद्भव कहा जाता है। हिंदी में बहुत से शब्द तत्सम और तद्भव दोनों रूप में प्रयुक्त होते हैं।
तद्भव रूप वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत से हिंदी में आए तो हैं, लेकिन अपने ज्यों के त्यों रूप में नहीं बल्कि अपभ्रंश के रूप में हिंदी में सम्मिलित हुए हैं। ऐसे शब्दों को तद्भव रूप कहा जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○